हिमाचल को प्रमुख सड़क परियोजनाओं के लिए 294 करोड़ रुपये मिले: विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल को प्रमुख सड़क परियोजनाओं के लिए 294 करोड़ रुपये मिले: विक्रमादित्य सिंह

  •  
  • Publish Date - October 4, 2024 / 10:11 PM IST,
    Updated On - October 4, 2024 / 10:11 PM IST

शिमला, चार अक्टूबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार के लगातार प्रयासों से वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 293.36 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी मिली है। राज्य को यह राशि केंद्रीय सड़क और बुनियादी ढांचा कोष (सीआरआईएफ) के तहत मिली है।

उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा कि स्वीकृत परियोजनाओं में राज्य के विभिन्न हिस्सों में संपर्क सुविधा और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए पांच सड़क और पुल के कार्य शामिल हैं।

मंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) राज्य की बुनियादी ढांचा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लगातार इन परियोजनाओं पर जोर दे रहा है और केंद्र सरकार के साथ बातचीत कर रहा है। विभाग शिमला, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी जिलों में प्रमुख परियोजनाओं के लिए सुरक्षित वित्त पोषण की वकालत कर रहा है।

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सिंह ने कहा कि इमरजेंसी फिल्म की अभिनेत्री और सांसद को भी राज्य में दो-चार परियोजनाएं लानी चाहिए।

वह मंडी संसदीय सीट की भाजपा सांसद कंगना रनौत की ओर इशारा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सभी ने परियोजनाओं में योगदान दिया है और यहां तक ​​कि हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने भी राज्य के कई मुद्दों को उठाया है। चिंता रखना एक अच्छी बात है।

मंत्री ने कहा, ‘‘वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं और अगर कोई हिमाचल प्रदेश के कल्याण के लिए काम करता है तो मुझे कोई समस्या नहीं है, क्योंकि राज्य का विकास हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।’’

भाषा राजेश राजेश अनुराग रमण

रमण