3 रुपए बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल की कीमत में भी हुई इतनी बढ़ोतरी, ओडिशा सरकार ने लिया फैसला

3 रुपए बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल की कीमत में भी हुई इतनी बढ़ोतरी, ओडिशा सरकार ने लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - November 20, 2020 / 10:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

भुवनेश्वर: कोरोना संक्रमण के बीच ओडिशा सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। दरअसल सरकार ने कोरोना के चलते हुए नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल पर वैट टैक्स बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने पेट्रोल 6 और डीजल पर 2 प्रतिशत वैट की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ा हुआ वैट 17 मई अर्थात आज से लागू कर दिया गया है।

Read More: सीएम ने कहा, बेरोजगारी पर काबू पाने सरकार बना रही रोजगार कैबिनेट, केवल एक विभाग नहीं कर सकता गौ संरक्षण का काम

मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा सरकार ने शुक्रवार से पेट्रोल की कीमतों में 3 रुपए 11 पैसा और डीजल की कीमतों में 1 रुपए तीन पैसे की बढ़ोतरी की है। गौरतलब है कि पहले ही भारत सरकार ने पेट्रोल के ऊपर सेस एवं विशेष एक्साइज ड्यूटी को बढ़ा दिया था।

Read More: सीएम ने कहा, बेरोजगारी पर काबू पाने सरकार बना रही रोजगार कैबिनेट, केवल एक विभाग नहीं कर सकता गौ संरक्षण का काम

वहीं, दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते एक लंबे अंतराल बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है। पेट्रोल की कीमत में शुक्रवार को 17 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 22 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। ईंधन के मूल्य में करीब दो महीने बाद वृद्धि हुई है।

Read More: ‘गुपकार गैंग’ को लेकर कांग्रेस पर सीएम शिवराज का हमला, बोले- सोनिया गांधी स्पष्ट करें धारा 370 के पक्ष में हैं या विरोध में

तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.06 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 81.23 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 70.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल की कीमतों में 22 सितंबर के बाद पहली बार संशोधन हुआ है, जबकि डीजल की दरों में दो अक्टूबर से कोई बदलाव नहीं हुआ था।

Read More: प्रदेश कार्यकारिणी का जल्द किया जा सकता है ऐलान, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री फायनल लिस्ट बनाने में जुटे

तेल विपणन कंपनियों ने कोविड-19 महामारी के बाद खुदरा दरों में उतार-चढ़ाव को रोकने के लिए दरों में एक साथ संशोधन करने का फैसला किया है। ताजा बदलावों के बाद मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.74 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 87.92 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल 76.86 रुपये से बढ़कर 77.11 रुपये प्रति लीटर हो गया। इसी तरह पेट्रोल की कीमत अब चेन्नई में 84.31 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 82.79 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की कीमत चेन्नई में 76.17 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 74.24 रुपये प्रति लीटर है।

Read More: तेज रफतार बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, 7 बच्चों सहित 14 लोगों की मौत