7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों का इंतजार खत्म! 18 महीने के DA एर‍ियर पर आया बड़ा अपडेट

Hike in DA arrears of government employees सरकार की तरफ से कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए व डीए में 2.73% की वृद्धि की गई है।

  •  
  • Publish Date - January 27, 2023 / 12:15 PM IST,
    Updated On - January 27, 2023 / 12:15 PM IST

Hike in DA arrears of government employees: इंतजार खत्म, कन्फ्यजून भी खत्म… सरकार ने कर्मचार‍ियों के ह‍ित में ऐसा फैसला ल‍िया है क‍ि आप खुशी से झूमने को मंजूर हो जाएंगे। लंबे समय से सरकारी कर्मचारियों की तरफ से 18 महीने के बकाया एरियर की मांग की जा रही है। अब आकर सरकार ने इसको मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद कर्मचार‍ियों के खाते में यह पैसा आठ क‍िस्‍तों में आएगा।

Read more: Home Guard Bharti 2023: बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 30000 पदों पर होगी सीधी भर्ती, जानें और भी डिटेल्स

मार्च 2023 में होगा डीए हाइक का ऐलान

आपको बता दें करीब एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के ल‍िए इस बार के डीए और डीआर का ऐलान मार्च 2023 में क‍िये जाने की उम्‍मीद है। इस बीच अलग-अलग राज्य सरकारों की तरफ से भी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए व डीआर की घोषणा की जा रही है। अब तेलंगाना सरकार की तरफ से बकाया डीए और डीआर (DA & DR) को लेकर ऐलान क‍िया गया है।

बढ़कर 20.2% हुआ डीए

तेलंगाना सरकार की तरफ से कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए व डीए में 2.73% की वृद्धि की गई है। इस इजाफे के बाद कर्मचारियों का डीए 17.29% से बढ़कर 20.2% हो गया है। राज्‍य के वित्त मंत्री हरीश राव ने बताया क‍ि इस बढ़ोतरी को 1 जुलाई 2021 से लागू किया जाएगा। इस पैसे को कर्मचारियों के जीपीएफ अकाउंट में 8 किस्तों में जमा किया जाएगा।

Read more: BSNL ने बदला 99 रुपये का प्लान, अब नहीं होगी रिचार्ज की चिंता, कंपनी ने खत्म किया सबसे बड़ा झंझट 

क‍िन्‍हें मिलेगा फायदा

Hike in DA arrears of government employees: सरकार की तरफ से बकाया डीए एरियर का फायदा 31 मई 2023 को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को ही द‍िया जाएगा। ऐसे कर्मचारियों को नौकरी के अंतिम 4 महीनों में सामान्य भविष्य निधि (GPF) में किसी प्रकार का योगदान करने से छूट दी गई है। वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार के इस फैसले से 4.4 लाख कर्मचार‍ियों और 2.28 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें