राजमार्गों पर सुरक्षा बढ़ाएंगे ‘राजमार्ग साथी’, एनएचएआई कर रहा तैयारी

राजमार्गों पर सुरक्षा बढ़ाएंगे ‘राजमार्ग साथी’, एनएचएआई कर रहा तैयारी

  •  
  • Publish Date - December 13, 2024 / 07:28 PM IST,
    Updated On - December 13, 2024 / 07:28 PM IST

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र का भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) राजमार्गों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक ‘राजमार्ग साथी’ नाम से मार्ग गश्ती वाहन (आरपीवी) शुरू करने की योजना बना रहा है।

शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि आरपीवी आपातकालीन स्थितियों पर निगरानी रखने और प्रतिक्रिया देने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों के अलग-अलग खंडों का निरीक्षण करते हैं।

बयान के अनुसार, आधुनिक सुविधा वाले नए आरपीवी में ‘एआई वीडियो एनालिटिक्स’ की सुविधा होगी, जिससे दरारें और गड्ढों के साथ-साथ वाहनों, पैदल यात्रियों, सड़क के संकेतों और अन्य बुनियादी ढांचे की परिसंपत्तियों सहित अन्य तत्वों को पकड़ा और पहचाना जा सकेगा।

भाषा अनुराग रमण

रमण