राजमार्ग परियोजनाओं के लिए एक बोली भी मिले तो विचार किया जाएगा : मंत्रालय

राजमार्ग परियोजनाओं के लिए एक बोली भी मिले तो विचार किया जाएगा : मंत्रालय

  •  
  • Publish Date - August 28, 2024 / 09:50 PM IST,
    Updated On - August 28, 2024 / 09:50 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लिए पात्र होने पर एक बोली पर भी विचार किया जाएगा।

परिपत्र के अनुसार, यदि किसी राजमार्ग परियोजना के लिए सिर्फ एक बोलीदाता हो तो बोली प्रक्रिया रद्द नहीं की जाएगी।

मंत्रालय ने कहा, “सिर्फ एक बोली प्रस्तुत किए जाने पर भी प्रक्रिया को वैध माना जाना चाहिए, बशर्ते कि खरीद का विज्ञापन संतोषजनक हो और बोलियां प्रस्तुत करने के लिए पर्याप्त समय दिया गया हो, योग्यता मानदंड प्रतिबंधात्मक न हों और कीमतें बाजार मूल्य को देखते हुए उचित हों।”

कीमतों के उचित होने के संबंध में परिपत्र में कहा गया है कि मूल्यांकन समिति अन्यत्र दिए गए समान अनुबंधों के साथ तुलना को ध्यान में रखते हुए दरों की जांच कर सकती है।

इसमें कहा गया है कि इसी प्रकार के अनुबंधों के खरीद मूल्य को अंतरिम अवधि के दौरान मुद्रास्फीति, भौगोलिक स्थितियों आदि को ध्यान में रखते हुए संशोधित किया जा सकता है।

भाषा अनुराग अजय

अजय