मिलान (इटली), छह नवंबर (भाषा) दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की कोशिश कर रही है और अगले कुछ महीनों में किफायती मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दोपहिया वाहन बनाने वाली यह प्रमुख कंपनी यूरोप में भी अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहती है। कंपनी अगले साल ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन और इटली जैसे बाजारों में उतरना चाहती है।
हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निरंजन गुप्ता ने ‘ईआईसीएमए’ के मौके पर पीटीआई-भाषा से अलग से बातचीत में कहा, “अगले छह महीनों में उत्पाद पोर्टफोलियो (ईवी खंड में) में बहुत सारी गतिविधियां होंगी। हम अधिक किफायती खंड में भी उत्पाद (‘विडा’ शृंखला के तहत) उतारेंगे।”
हीरो मोटोकॉर्प की विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर शृंखला की कीमत वर्तमान में भारत में सब्सिडी सहित 1-1.5 लाख रुपये के बीच है।
कंपनी फिलहाल देश के 230 से अधिक शहरों और कस्बों में 400 से अधिक बिक्री टचपॉइंट के साथ विडा शृंखला बेचती है।
गुप्ता ने बताया कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खंड में अच्छा प्रदर्शन किया है और हाल ही में समाप्त हुए त्योहारी सत्र में 11,600 इकाइयां बेची हैं।
दोपहिया वाहन बनाने वाली यह प्रमुख कंपनी वर्तमान में एशिया, अफ्रीका और लातिनी अमेरिका के 48 देशों में अपने उत्पाद बेचती है।
गुप्ता ने कहा कि कंपनी इन बाजारों में किफायती कीमतों पर महत्वाकांक्षी उत्पाद पेश कर सकती है।
भाषा अनुराग अजय
अजय