हीरो मोटोकॉर्प ने पेश की ‘द सेंटेनियल’ मोटरसाइकिल, सिर्फ 100 इकाई की ही आपूर्ति

हीरो मोटोकॉर्प ने पेश की ‘द सेंटेनियल’ मोटरसाइकिल, सिर्फ 100 इकाई की ही आपूर्ति

  •  
  • Publish Date - July 2, 2024 / 05:09 PM IST,
    Updated On - July 2, 2024 / 05:09 PM IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल एवं स्कूटर विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपने संस्थापक चेयरमैन डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल की स्मृति में एक खास मोटरसाइकिल ‘द सेंटेनियल’ को पेश किया है।

‘द सेंटेनियल’ को मोटरसाइकिल के संग्रहकर्ताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसे बड़ी ही सावधानी से हाथों से तैयार किया गया है जो इसके बेहद खास होने और अनूठे शिल्प कौशल का प्रतीक है।

हीरो मोटोकॉर्प ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि इसकी केवल 100 इकाई ही तैयार की गई हैं जिन्हें केवल आमंत्रण पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी आपूर्ति सितंबर, 2024 में शुरू होगी।

कंपनी ने कहा, ‘‘डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल की 101वीं जयंती के अवसर पर कंपनी इन मोटरसाइकिल को अपने कर्मचारियों, सहयोगियों, कारोबार साझेदारों एवं हितधारकों को नीलाम करेगी। इससे जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल समाज की भलाई के लिए किया जाएगा।’’

इस मोटरसाइकिल की अवधारणा, डिजाइन और विकास भारत में हीरो सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्‍नोलॉजी (सीआईटी) और जर्मनी में हीरो टेक सेंटर (टीसीजी) के वैश्विक विशेषज्ञों ने किया है।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम