हीरो मोटोकॉर्प ने चार नए उत्पाद पेश किए, 250 सीसी खंड में भी कदम रखा

हीरो मोटोकॉर्प ने चार नए उत्पाद पेश किए, 250 सीसी खंड में भी कदम रखा

  •  
  • Publish Date - January 17, 2025 / 06:50 PM IST,
    Updated On - January 17, 2025 / 06:50 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) देश की अग्रणी दोपहिया विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को प्रीमियम मोटरसाइकिल और स्कूटर खंडों में कुल चार नए उत्पादों को पेश किया।

हीरो मोटोकॉर्प ने यहां आयोजित वाहन प्रदर्शनी ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ में एक्सट्रीम 250आर बाइक को पेश करने के साथ पहली बार 250 सीसी खंड में कदम रखा।

इसके साथ ही कंपनी ने एक्सपल्स 210 मॉडल को पेश कर अपने एक्सपल्स पोर्टफोलियो का विस्तार भी किया।

हीरो मोटोकॉर्प ने दो नए स्कूटरों- जूम 125 और जूम 160 को भी पेश किया।

इस मौके पर हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्यपालक अधिकारी निरंजन गुप्ता ने कहा, ‘पहले से ही मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो में इन नए मॉडलों की पेशकश से अगले वित्त वर्ष में प्रवेश करते समय हमारी वृद्धि के सफर को और बढ़ावा मिलेगा।’

सभी चार उत्पादों की बुकिंग फरवरी 2025 में शुरू होगी और डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू होगी।

कंपनी ने कहा कि ग्राहकों के लिए बेहतर अनुभव और आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रीमियम शोरूम ‘हीरो प्रीमिया’ की संख्या को आने वाले महीनों में 100 तक बढ़ाया जाएगा। फिलहाल देश भर में इस तरह के 60 से अधिक शोरूम हैं।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण