हीरो फ्यूचर एनर्जीज ने कर्नाटक में 29 मेगावाट की सौर परियोजना शुरू की

हीरो फ्यूचर एनर्जीज ने कर्नाटक में 29 मेगावाट की सौर परियोजना शुरू की

  •  
  • Publish Date - December 27, 2024 / 03:15 PM IST,
    Updated On - December 27, 2024 / 03:15 PM IST

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) हीरो फ्यूचर एनर्जीज (एचएफई) ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग में 29 मेगावाट की सौर परियोजना शुरू की है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि सौर परियोजना से सालाना 3.3 करोड़ यूनिट हरित ऊर्जा उत्पन्न होने की उम्मीद है। इससे कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ2) उत्सर्जन में 31,624 टन की कमी आएगी।

कंपनी ने कहा कि यह ‘खुली पहुंच’ व्यवस्था वाली परियोजना वाणिज्यिक और औद्योगिक (सीएंडआई) क्षेत्र की बिजली जरूरतों को पूरा करेगी।

खुली पहुंच व्यवस्था के तहत बड़े बिजली उपभोक्ता स्थानीय वितरण कंपनी के बजाए अपनी रूचि के आपूर्तिकर्ता से बिजली खरीदने को स्वतंत्र होते हैं।

हीरो फ्यूचर एनर्जीज के वैश्विक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीवत्सन अय्यर ने कहा, “यह परियोजना एक और मील का पत्थर है जो कर्नाटक में हमारे कदमों का विस्तार करती है और औद्योगिक कार्बन उत्सर्जन घटाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। इसके माध्यम से, हमारा उद्देश्य व्यवसायों और समुदायों को सशक्त बनाना है, और अपने वाणिज्यिक और औद्योगिक ग्राहकों के लिए उनके शुद्ध रूप से शून्य उत्सर्जन की यात्रा में एक साझेदार के रूप में कार्य करना है।”

एचएफई ने हाल ही में कर्नाटक सरकार के साथ राज्यभर में अक्षय ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं में निवेश के लिए 11,000 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

हीरो समूह की अक्षय ऊर्जा इकाई एचएफई को अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) और केकेआर जैसे प्रमुख वैश्विक निवेशकों का समर्थन प्राप्त है।

भाषा अनुराग रमण

रमण