नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) ब्रोकिंग कंपनी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बृहस्पतिवार को कहा कि म्यूचुअल फंड के लिए प्रबंधन के तहत उसकी कुल संपत्तियां (एयूएम) 25,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह मील का पत्थर एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ग्राहकों को अनुशासित निवेश और लगातार बचत के माध्यम से अपने दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) धीरज रेली ने कहा, ‘‘हम इस मील के पत्थर तक पहुंचकर रोमांचित हैं और अपने ग्राहकों को उनके विश्वास के लिए अपना आभार व्यक्त करना चाहते हैं।’’
इसके अलावा, रेली ने बताया कि एसआईपी खंड ने एचडीएफसी सिक्योरिटीज के म्यूचुअल फंड एयूएम में 40 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया है, जो समग्र उद्योग एयूएम में एसआईपी के 20 प्रतिशत योगदान के उद्योग के आंकड़े से आगे है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय