नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 415 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 365 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
एचडीएफसी लाइफ ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आमदनी घटकर 16,914 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 26,694 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का शोधन क्षमता 31 दिसंबर, 2023 तक के 190 प्रतिशत से घटकर 188 प्रतिशत रह गया, जबकि नियामकीय अनिवार्यता 150 प्रतिशत है।
अप्रैल-दिसंबर अवधि के लिए बीमा कंपनी का शुद्ध लाभ 1,326 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 1,157 करोड़ रुपये था।
भाषा अनुराग अजय
अजय