नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) बीमाकर्ता एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने बुधवार को कहा कि वह अपना कारोबार बढ़ाने के लिए गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
निजी बीमा कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के निदेशक मंडल की पूंजी जुटाने वाली समिति (सीआरसी) ने इस आशय का निर्णय लिया।
कंपनी ने कहा कि यह फंड निजी नियोजन के आधार पर 1,000 करोड़ रुपये के कुल मूल्य के असुरक्षित, सूचीबद्ध, पूर्ण चुकता, गैर संचयी, गैर परिवर्तनीय डिबेंचरों (एनसीडी) के जरिये जुटाया जाएगा।
इसने कहा कि 10 साल की अवधि वाले डिबेंचर पर 8.05 प्रतिशत प्रति वर्ष की कूपन दर होगी।
डिबेंचर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के डब्ल्यूडीएम (थोक ऋण बाजार) खंड में सूचीबद्ध किया जाएगा।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम