एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में डेटा चोरी के कुछ मामले, प्रभाव का आकलन जारी

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में डेटा चोरी के कुछ मामले, प्रभाव का आकलन जारी

  •  
  • Publish Date - November 25, 2024 / 06:29 PM IST,
    Updated On - November 25, 2024 / 06:29 PM IST

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने सोमवार को कहा कि उसके सामने डेटा चोरी के कुछ मामले आए हैं और इसके प्रभाव का आकलन किया जा रहा है।

एचडीएफसी लाइफ ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘हमें एक अज्ञात स्रोत से सूचना मिली है, जिसमें हमारे ग्राहकों की कुछ जानकारी को दुर्भावनापूर्ण इरादे से हमारे साथ साझा किया गया है।’’

कंपनी ने कहा कि उसने सूचना सुरक्षा मूल्यांकन और डेटा लॉग विश्लेषण शुरू कर दिया है।

एचडीएफसी लाइफ ने कहा कि मूल कारण का आकलन करने और जरूरत के अनुसार कार्रवाई करने के लिए सूचना सुरक्षा विशेषज्ञों की सलाह से एक विस्तृत जांच चल रही है।

कंपनी ने कहा कि संभावित प्रभाव का आकलन करने के लिए आगे भी उसकी जांच जारी है।

कंपनी ने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों की चिंताओं को दूर करने और उनके हितों की रक्षा के लिए अत्यधिक सावधानी बरतेंगे।’’

पिछले महीने बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने दो बीमा कंपनियों से अपनी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) प्रणाली का ऑडिट करने को कहा था। बीमा कंपनियों का नाम लिए बिना इरडा ने कहा था कि वह डेटा चोरी को बहुत गंभीरता से लेता है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय