एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़ा

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - October 15, 2024 / 10:15 PM IST,
    Updated On - October 15, 2024 / 10:15 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) एचडीएफसी लाइफ का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 14.85 प्रतिशत बढ़कर 433 करोड़ रुपये रहा।

एचडीएफसी बैंक की अनुषंगी जीवन बीमा कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 377 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था।

एचडीएफसी लाइफ ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान शुद्ध प्रीमियम बढ़कर 16,570 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 14,756 करोड़ रुपये था।

सितंबर तिमाही के दौरान, पहले साल का प्रीमियम संग्रह बढ़कर 3,253 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,566 करोड़ रुपये था।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण