नई दिल्ली। PayZapp Wallet Rule Change: अगर आप एचडीएफसी बैंक के पेजैप वॉलेट यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, एचडीएफसी बैंक ने पेजैप वॉलेट यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। पेजैप वॉलेट के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। जिसका असर कई यूजर्स पर पड़ेगा। आपके लिए यह महंगा होने जा रहा है। पहले यह चार्ज 1.5 फीसदी लगता था जो अब 2.5 फीसदी लगेगा।
बता दें कि, बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड से पेजैप वॉलेट में पैसा लोड करते हैं और फिर धड़ल्ले से कई तरह के छोटे-बड़े लेनदेन करते हैं। PayZapp एचडीएफसी बैंक का मोबाइल ऐप्लिकेशन है जिसकी मदद से ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर फ्लाइट टिकट बुकिंग, यूटिलिटी बिल्स, मोबाइल रिचार्ज समेत कई तरह के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं।
PayZapp Wallet Rule Change: अगर कोई यूजर पेजैप वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसे ऐड करता है तो उसे 2.5 फीसदी प्लस जीएसटी एक्सट्रा चार्ज देना होगा। यह नियम 6 जनवरी से लागू होंगे। हालांकि पेजैप वॉलेट में यूपीआई या डेबिट कार्ड के जरिए से पैसे ऐड करने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। फिलहाल पेजैप वॉलेट के फंड को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने पर 1 फीसदी प्लस जीएसटी का चार्ज देना होता है। अब इस तरह के लेनदेन फ्री हो जाएंगे।