एचडीएफसी ने मुख्य ऋण ब्याज दर 0.10 प्रतिशत कटौती की
एचडीएफसी ने मुख्य ऋण ब्याज दर 0.10 प्रतिशत कटौती की
नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) रेहन पर ऋण देने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने अपनी खुदरा मुख्य ऋण ब्याज दर में सोमवार को 0.10 प्रतिशत कटौती की।
एचडीएफसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ एचडीएफसी ने आवास ऋण पर खुदरा मुख्य ऋण ब्याज दर 0.10 प्रतिशत की कटौती की। नयी दरें 10 नवंबर 2020 से लागू होंगी। इसी दर पर कंपनी के आवास ऋण की समायोजित दरें तय होती हैं।’’
ब्याज दर में इस बदलाव का फायदा सभी मौजूदा ग्राहकों को मिलेगा।
भाषा शरद मनोहर
मनोहर

Facebook



