एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में पांच प्रतिशत बढ़कर 16,821 करोड़ रुपये पर

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में पांच प्रतिशत बढ़कर 16,821 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 03:15 PM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 03:15 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का एकल आधार पर मुनाफा चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए पांच प्रतिशत बढ़कर 16,821 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 15,976 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कुल आमदनी सितंबर तिमाही में बढ़कर 85,500 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 78,406 करोड़ रुपये था।

बैंक की ब्याज आय सितंबर तिमाही में बढ़कर 74,017 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 67,698 करोड़ रुपये थी।

शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 10 प्रतिशत बढ़कर 30,110 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही में 27,390 करोड़ रुपये थी।

संपत्ति की गुणवत्ता के संबंध में, बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) सितंबर, 2024 के अंत तक सकल ऋण के 1.36 प्रतिशत तक बढ़ गईं, जो एक साल पहले 1.34 प्रतिशत थी।

इसी तरह, शुद्ध एनपीए या खराब ऋण बढ़कर 0.41 प्रतिशत हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 0.35 प्रतिशत था।

एकीकृत आधार पर, बैंक का शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़कर सितंबर तिमाही में 17,826 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,811 करोड़ रुपये था।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय