एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ने एचडीबी फाइनेंशियल की 12,500 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री को मंजूरी दी

एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ने एचडीबी फाइनेंशियल की 12,500 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 09:00 PM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 09:00 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडल ने अपनी अनुषंगी कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज से संबंधित 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) सहित 12,500 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री को मंजूरी दे दी है।

एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के 10 रुपये अंकित मूल्य के इक्विटी शेयरों की इतनी संख्या के लिए होगी, जो कुल मिलाकर 12,500 करोड़ रुपये तक होगी, जिसमें 2,500 करोड़ रुपये का नया निर्गम और 10,000 करोड़ रुपये तक का ओएफएस शामिल है।

प्रस्तावित आईपीओ की कीमत और अन्य विवरण सक्षम निकाय द्वारा नियत समय में निर्धारित किए जाएंगे।

प्रस्तावित आईपीओ के बाद एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंक की अनुषंगी कंपनी बनी रहेगी। एचडीएफसी बैंक के पास गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज में 94.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय