HDFC Bank UPI Transaction Update: नई दिल्ली। क्या आप भी HDFC बैंक के ग्राहक हैं या फिर आपके किसी परिचित का खाता इस बैंक में है तो ये जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल, HDFC बैंक ने अपने कस्टमर को अपडेट किया है कि अब वह एक लिमिट से छोटे यूपीआई ट्रांजेक्शन के बाद के अलर्ट को बंद रहेगी। कहने का मतलब कस्टमर को अपने ट्रांजेक्शन का टेक्स्ट एसएमएस नहीं आएगा। बता दें कि नए नियम को इंस्टैंट लागू नहीं किया जा रहा है। इसे करीब एक महीने के बाद यानी जून के आखिरी हफ्ते से लागू किया जाएगा।
एसएमएस अलर्ट पर बड़ा बदलाव
HDFC बैंक के मुताबिक, अगर बैंक कस्टमर 100 रुपए से कम का यूपीआई ट्रांजेक्शन करते हैं तो SMS अलर्ट नहीं भेजा जाएगा। वहीं, अगर आप यूपीआई के माध्यम से 500 रुपए से कम कैसे एक्सेप्ट करते हैं तो किसी तरह का SMS अलर्ट भेजा जाएगा। HDFC बैंक ने ये बात भी साफ कहा कि ईमेल पर मिलने वाले अलर्ट पर किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि ग्राहक अगर 100 रुपए से कम का ट्रांजेक्शन करते हैं या फिर 500 रुपए से कम प्राप्त करते हैं तो उन्हें ईमेल से भी अपडेट मिलेगा।
SMS अलर्ट पर लगता है इतना चार्ज
बता दें वर्तमान समय में HDFC बैंक प्रत्येक ट्रांजेक्शन यानी 10 रुपए भेजने या आने तक का SMS अलर्ट बैंक की ओर से ग्राहकों को भेजा जा रहा है। HDFC बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 1 जनवरी 2022 से ईमेल और एसएमएस के माध्यम से इंस्टा अलर्ट सेवाओं के लिए फीस में बदलाव किया गया है। यदि आप इंस्टा अलर्ट MMS सेवा के लिए प्रति तिमाही 3 रुपये का पेमेंट कर रहे थे, तो अब आपको प्रति एसएमएस केवल 20 पैसे + जीएसटी का चार्ज देना होगा। वहीं, ईमेल अलर्ट सुविधा फ्री में जारी रहेगी।
रुपया छह पैसे की तेजी के साथ 84.44 प्रति डॉलर…
20 mins ago