HDFC Bank UPI Transaction Update: एचडीएफसी बैंक ने UPI ट्रांजैक्शन पर लिया बड़ा फैसला, अब इतने रुपये से कम लेन-देन पर नहीं आएगा SMS |HDFC Bank UPI Transaction Update

HDFC Bank UPI Transaction Update: एचडीएफसी बैंक ने UPI ट्रांजैक्शन पर लिया बड़ा फैसला, अब इतने रुपये से कम लेन-देन पर नहीं आएगा SMS

HDFC Bank UPI Transaction Update: एचडीएफसी बैंक ने UPI ट्रांजैक्शन पर लिया बड़ा फैसला, अब इतने रुपये से कम लेन-देन पर नहीं आएगा SMS

Edited By :  
Modified Date: May 29, 2024 / 04:14 PM IST
,
Published Date: May 29, 2024 4:14 pm IST

HDFC Bank UPI Transaction Update: नई दिल्ली। क्या आप भी HDFC बैंक के ग्राहक हैं या फिर आपके किसी परिचित का खाता इस बैंक में है तो ये जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल, HDFC बैंक ने अपने कस्टमर को अपडेट किया है कि अब वह एक लिमिट से छोटे यूपीआई ट्रांजेक्शन के बाद के अलर्ट को बंद रहेगी। कहने का मतलब कस्टमर को अपने ट्रांजेक्शन का टेक्स्ट एसएमएस नहीं आएगा। बता दें कि नए नियम को इंस्टैंट लागू नहीं किया जा रहा है। इसे करीब एक महीने के बाद यानी जून के आखिरी हफ्ते से लागू किया जाएगा।

Read more: SBI Demat Account: एसबीआई ने अपने लाखों कर्मचार‍ियों को दिया फरमान, छह महीने के भीतर करना होगा ये काम 

एसएमएस अलर्ट पर बड़ा बदलाव

HDFC बैंक के मुताबिक, अगर बैंक कस्टमर 100 रुपए से कम का यूपीआई ट्रांजेक्शन करते हैं तो SMS अलर्ट नहीं भेजा जाएगा। वहीं, अगर आप यूपीआई के माध्यम से 500 रुपए से कम कैसे एक्सेप्ट करते हैं तो किसी तरह का SMS अलर्ट भेजा जाएगा। HDFC  बैंक ने ये बात भी साफ कहा कि ईमेल पर मिलने वाले अलर्ट पर किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि ग्राहक अगर 100 रुपए से कम का ट्रांजेक्शन करते हैं या फिर 500 रुपए से कम प्राप्त करते हैं तो उन्हें ईमेल से भी अपडेट मिलेगा।

Read more: Rules Changing From June 1: देशभर में 1 जून से होने जा रहे बड़े बदलाव, आम आदमी के जेब पर पड़ेगा सीधा असर 

SMS अलर्ट पर लगता है इतना चार्ज

बता दें वर्तमान समय में HDFC बैंक प्रत्येक ट्रांजेक्शन यानी 10 रुपए भेजने या आने तक का SMS अलर्ट बैंक की ओर से ग्राहकों को भेजा जा रहा है। HDFC बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 1 जनवरी 2022 से ईमेल और एसएमएस के माध्यम से इंस्टा अलर्ट सेवाओं के लिए फीस में बदलाव किया गया है। यदि आप इंस्टा अलर्ट MMS सेवा के लिए प्रति तिमाही 3 रुपये का पेमेंट कर रहे थे, तो अब आपको प्रति एसएमएस केवल 20 पैसे + जीएसटी का चार्ज देना होगा। वहीं, ईमेल अलर्ट सुविधा फ्री में जारी रहेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 
Flowers