एचडीएफसी बैंक ने चुनिंदा परिपक्वता अवधि वाले कर्ज पर ब्याज दर 0.05 प्रतिशत बढ़ाई

एचडीएफसी बैंक ने चुनिंदा परिपक्वता अवधि वाले कर्ज पर ब्याज दर 0.05 प्रतिशत बढ़ाई

  •  
  • Publish Date - November 7, 2024 / 04:02 PM IST,
    Updated On - November 7, 2024 / 04:02 PM IST

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने बृहस्पतिवार को चुनिंदा परिपक्वता अवधि के कर्ज पर कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) 0.05 प्रतिशत बढ़ा दी।

एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, एक साल की अवधि के लिए मानक एमसीएलआर दर को 9.45 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। इसी के आधार पर ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज मसलन वाहन और व्यक्तिगत ऋण की दरें तय की जाती हैं।

हालांकि, एक दिन के लिए एमसीएलआर 9.10 प्रतिशत से बढ़कर 9.15 प्रतिशत हो गई है, जबकि एक महीने की दर 0.05 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9.20 प्रतिशत हो गई है।

अन्य परिपक्वता अवधि वाले कर्ज के लिए दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरें सात नवंबर, 2024 से प्रभावी होंगी।

यह दर वृद्धि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा लगातार दसवीं बार अपनी नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर यथावत रखने के निर्णय के बाद की गई है।

भाषा अनुराग अजय

अजय