एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नादर ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मुलाकात की

एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नादर ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - September 27, 2024 / 07:16 PM IST,
    Updated On - September 27, 2024 / 07:16 PM IST

हैदराबाद, 27 सितंबर (भाषा) प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा ​​ने शुक्रवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को यहां ‘हाईटेक’ सिटी में एचसीएल के नए कार्यालय के उद्घाटन समारोह के लिए निमंत्रण दिया।

कंपनी ने बयान में कहा कि इस नई सुविधा से इंजीनियरिंग क्षेत्र में 5,000 अतिरिक्त नौकरियां पैदा होंगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि में और अधिक योगदान मिलेगा तथा राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

बयान के अनुसार, “एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा ​​ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात कर उन्हें हाईटेक सिटी में एचसीएल के नए कार्यालय के उद्घाटन समारोह के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया।”

चर्चा का मुख्य विषय एचसीएल जीयूवीआई और तेलंगाना कौशल विश्वविद्यालय के बीच संभावित साझेदारी है, ताकि प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ाया जा सके और शैक्षिक संसाधनों का विस्तार किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने तेलंगाना में एचसीएल के निरंतर समर्थन और उपस्थिति के लिए रोशनी नादर के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित करने में कंपनी के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की।

भाषा अनुराग रमण

रमण

रमण