नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में 5.54 प्रतिशत बढ़कर 4,591 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।
एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में उसे 4,350 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी की परिचालन आय दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में 5.07 प्रतिशत बढ़कर 29,890 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 28,446 करोड़ रुपये थी।
तिमाही आधार पर लाभ में 8.4 प्रतिशत और राजस्व में 3.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
भाषा रमण अजय
अजय