एचसीएल टेक ने पटना में वैश्विक डिलिवरी सेंटर शुरू किया |

एचसीएल टेक ने पटना में वैश्विक डिलिवरी सेंटर शुरू किया

एचसीएल टेक ने पटना में वैश्विक डिलिवरी सेंटर शुरू किया

:   Modified Date:  July 2, 2024 / 10:09 PM IST, Published Date : July 2, 2024/10:09 pm IST

पटना, दो जुलाई, (भाषा) बिहार के मंत्री नीतीश मिश्र और संतोष कुमार सुमन ने मंगलवार को राज्य की राजधानी में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज के ‘वैश्विक डिलिवरी सेंटर’ का उद्घाटन किया।

उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मिश्र और सुमन ने सरकार और कंपनी के शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में केंद्र का उद्घाटन किया।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘यह बिहार में एचसीएलटेक का पहला केंद्र है। भविष्य में इस केंद्र में विशेष लैब और उत्कृष्टता केंद्र भी होंगे जो एचसीएल टेक की प्रौद्योगिकी नवोन्मेषण क्षमता को बढ़ावा देंगे और वैश्विक ग्राहकों को व्यापक सेवाएं प्रदान करेंगे।’

इस अवसर पर मिश्र ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि एचसीएल टेक ने पटना में कार्यालय स्थापित किया है। इससे बिहार में आईटी क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आएगा और अन्य आईटी कंपनियों को राज्य में निवेश करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।’

एचसीएल टेक के मुख्य वित्त अधिकारी प्रतीक अग्रवाल ने कहा, ‘हमें पटना में अपना नवीनतम वैश्विक वितरण केंद्र शुरू करने की खुशी है। बिहार में गुणवत्ता प्रतिभा की उपलब्धता के संदर्भ में अपार संभावनाएं हैं।’’

कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि पटना में उद्योग भवन परिसर के अंदर स्थित यह केंद्र एचसीएल टेक के वैश्विक नेटवर्क में कर्मचारियों को प्रशिक्षण और विकास के अवसरों के साथ-साथ आधुनिक कार्यस्थल प्रदान करेगा। यह राज्य में स्थानीय प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र और प्रतिभा पूल के विकास में भी योगदान देगा।

भाषा अनवर

राजकुमार अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)