हरियाणा में खरीफ फसलों की सरकारी खरीद की तैयारी के निर्देश, राज्य चाहता है 25 सितंबर से धान खरीदना

हरियाणा में खरीफ फसलों की सरकारी खरीद की तैयारी के निर्देश, राज्य चाहता है 25 सितंबर से धान खरीदना

हरियाणा में खरीफ फसलों की सरकारी खरीद की तैयारी के निर्देश, राज्य चाहता है 25 सितंबर से धान खरीदना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: September 7, 2020 4:11 pm IST

चंडीगढ़, सात सितंबर (भाषा) हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को अधिकारियों को खरीफ फसलों की खरीद के लिए पहले से जरूरी इंतजाम करने का निर्देश दिया, ताकि किसानों को कोई दिक्कत न हो।

राज्य सरकार ने धान की खरीद अक्टूबर की बजाय 25 सितंबर से शुरू करने की केंद्र से अनुमति मांगी है।

उपमुख्यमंत्री ने खाद्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ खरीफ फसलों की खरीद के प्रबंधों की समीक्षा बैठक की। इसमें आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, कृषि और किसान कल्याण विभाग, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अलावा इस प्रक्रिया में शामिल अन्य एजेंसियों के अधिकारी शामिल थे।

 ⁠

एक सरसकारी बयान में कहा गया है कि बैठक के दौरान, उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा कि वह एक अक्टूबर के बजाय 25 सितंबर से धान की खरीद की अनुमति दे।

राज्य सरकार चाहती है कि कोरोनोवायरस महामारी को देखते हुए खरीद के काम को तेज कर दिया जाए।

चौटाला ने कहा कि धान की खरीद के लिए 200 अतिरिक्त खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जो कुल खरीद केंद्रों की संख्या को 400 कर देगा। चौटाला के पास खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग का भी जिम्मा है।

अधिक धान उत्पादन करने वाले आठ जिलों में खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री को अधिकारियों ने अवगत कराया कि इस बार कुल 120 खरीद केन्द्र के साथ बाजरा की खरीद केंद्रों की संख्या लगभग दोगुनी हो जाएगी।

‘मूंग ’के लिए 30 खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जबकि पहले 15 खरीद केंद्र ही थे।

बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में चौटाला ने कहा कि किसानों की फसलों का हर एक दाना राज्य सरकार द्वारा खरीदा जाएगा।

नागरिक उड्डयन विभाग का भी जिम्मा संभालने वाले चौटाला ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट पर ‘टैक्सी-वे’ का काम शुरू हो गया है और रनवे विस्तार का काम भी जल्द शुरू होगा।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में