नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) इमामी लिमिटेड के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को वर्ष 2024-25 के लिए फिक्की के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया।
राष्ट्रीय राजधानी में उद्योग मंडल के 97वें वार्षिक सम्मेलन में उन्होंने अनीश शाह से पदभार संभाला।
फिक्की ने बयान में कहा कि आरपीजी समूह के वाइस चेयरमैन अनंत गोयनका को फिक्की का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। ‘द सनमार समूह’ के चेयरमैन विजय शंकर उपाध्यक्ष के रूप में फिक्की नेतृत्व में शामिल हुए हैं।
हर्षवर्धन अग्रवाल 3.1 अरब डॉलर के विविध कारोबारी समूह इमामी के दूसरी पीढ़ी के अगुवा हैं।
अपने व्यापक बहुआयामी ज्ञान और अनुभव के साथ, अग्रवाल समूह के एफएमसीजी कारोबार – इमामी लिमिटेड का वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में नेतृत्व करते हैं।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय