हर्ष बवेजा आरईसी लि. के निदेशक-वित्त का कार्यभार संभाला
हर्ष बवेजा आरईसी लि. के निदेशक-वित्त का कार्यभार संभाला
नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लि. ने मंगलवार को कहा कि हर्ष बवेजा ने कंपनी के निदेशक (वित्त) का पदभार संभाल लिया है।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 10 मई को उनकी नियुक्ति की मंजूरी दी थी।
बिजली मंत्रालय के तहत आने वाली आरईसी ने बयान में कहा, ‘‘हर्ष बवेजा ने कंपनी के निदेशक (वित्त) का पदभार संभाल लिया है।’’
बवेजा की नियुक्ति लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) की सिफारिश के बाद की गई है। यह नियुक्ति 11 उम्मीदवारों की गहन चयन प्रक्रिया के बाद की गई।
चार्टर्ड अकाउंटेंट होने के साथ-साथ बवेजा के पास कई संस्थानों में वित्तीय एवं व्यावसायिक कार्यों के प्रबंधन के क्षेत्र में 33 साल से अधिक का अनुभव है।
निदेशक पद पर नियुक्ति से पहले वह आरईसी में कार्यकारी निदेशक थे।
भाषा
रमण अजय
अजय

Facebook



