हल्दिया पेट्रो ने फिनोल उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए समझौते पर किए हस्ताक्षर

हल्दिया पेट्रो ने फिनोल उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए समझौते पर किए हस्ताक्षर

  •  
  • Publish Date - November 14, 2024 / 01:44 PM IST,
    Updated On - November 14, 2024 / 01:44 PM IST

कोलकाता, 14 नवंबर (भाषा) पूर्णेंदु चटर्जी के स्वामित्व वाले चटर्जी समूह (टीसीजी) का हिस्सा हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एचपीएल) ने फिनोल उत्पादन क्षमता का विस्तार करने के लिए लुमस टेक्नोलॉजी के साथ लाइसेंस संशोधन पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया, समझौते के तहत फिनोल उत्पादन क्षमता 300 किलोटन प्रति वर्ष (केटीपीए) से बढ़कर 345 केटीपीए हो जाएगी। यह क्षमता विस्तार रसायन उद्योग को समर्थन देने के लिए एचपीएल की महत्वाकांक्षी विकास रणनीति के अनुरूप है।

एचपीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नवनीत नारायण ने कहा, ‘‘ लुमस के साथ हमारे सहयोग से कंपनी को उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाने और भारत में फिनोल तथा एसीटोन की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।’’

भाषा निहारिका

निहारिका