बेंगलुरु, सात दिसंबर (भाषा) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने बेंगलुरु में अत्याधुनिक ‘एचएएल-साई उच्च प्रदर्शन केंद्र’ बनाने के लिए राष्ट्रीय खेल विकास कोष (एनएसडीएफ) और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के साथ एक समझौता किया है।
एचएएल ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह सहयोगात्मक प्रयास एचएएल की कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल के तहत किया गया है।
बयान के मुताबिक एचएएल ने विश्व स्तरीय सुविधाएं देने और भारत के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का समर्थन करने को एक मंच बनाने के लिए साई के साथ साझेदारी की है।
यह केंद्र खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को बढ़ावा देगा।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय