कांडला (गुजरात), सात जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मंगलवार को कहा कि गुजरात के कच्छ जिले में दीनदयाल बंदरगाह अगले तीन साल में विशाल बंदरगाह बन जाएगा और इसकी मालवहन क्षमता 30 करोड़ टन तक पहुंच जाएगी।
बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सोनोवाल कई परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद कांडला में दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण (डीपीए) में लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी को कांडला बंदरगाह को मेगा बंदरगाह बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। तीन साल के भीतर, कांडला बंदरगाह खुद को एक बड़े बंदरगाह के रूप में स्थापित कर लेगा। इसका मतलब है कि सालाना 30 करोड़ टन की माल ढुलाई क्षमता…इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मदद मिलेगी।’’
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सोनोवाल ने कहा कि वर्तमान में माल ढुलाई क्षमता के मामले में दीनदयाल बंदरगाह भारत में नंबर एक बंदरगाह है।
मंत्री ने कहा, ‘‘चूंकि इस बंदरगाह में अपार संभावनाएं हैं, इसलिए हमने एक नया बंदरगाह बनाने का फैसला किया है। कांडला में खाड़ी से आगे एक नया बड़ा बंदरगाह बनेगा। इसके अलावा, डीपीए ने यहां एक जहाज निर्माण क्लस्टर स्थापित करने पर काम करना शुरू कर दिया है। ये दो प्रमुख परियोजनाएं हैं जिन पर हम वर्तमान में काम कर रहे हैं।’’
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि डीपीए के अपने दौरे के दौरान मंत्री ने हरित हाइड्रोजन और हरित समुद्री ईंधन को समर्पित दो उत्कृष्टता केंद्रों (सीओई) की आधारशिला रखी।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय