महिलाओंं को बिना ब्याज के मिलेगा लोन, स्व-रोजगार को बढ़ावा देने इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

महिलाओंं को बिना ब्याज के मिलेगा लोन, स्व-रोजगार को बढ़ावा देने इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - September 13, 2020 / 03:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 महामारी के समय महिलाओं में स्व-रोजगार को बढ़ावा देने के लिये ब्याज मुक्त कर्ज देने को लेकर विशेष योजना शुरू करेगी। यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को शुरू होगी।

Read More: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिये काम करें संघ कार्यकर्ता

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री महिला कल्याण योजना (एमएमकेएस) के तहत प्रत्येक 10 सदस्यों वाले महिला स्वयं सहायता समूह को एक लाख रुपये का कर्ज दिया जाएगा। सरकार कर्ज पर जो भी ब्याज होगा, उसका वहन करेगी। बयान के अनुसार योजना के तहत कुल एक लाख स्वयं सहायता समूह को मदद दी जाएगी। इसमें 50,000 ग्रामीण क्षेत्रों के 50,000 शहरी क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूह होंगे।

Read More: महाराष्ट्र में एक ही दिन में मिले 22543 नए कोरोना मरीज, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख के पार

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘गुजरात सरकार ने महिलाओं को को स्व-रोजगार के लिये प्रोत्साहित करने के इरादे से योजना लाने का निर्णय किया है। इसके तहत बिना ब्याज के कर्ज दिया जाएगा। योजना से महिला आत्मनिर्भर हो सकेंगी और वे अपने परिवार को कोरोनो वायरस महामारी के दौरान मदद कर सकेंगी।’

Read More: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने रखा एक दिन का उपवास, सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश