जीएसटीएन की तकनीकी गड़बड़ी के कारण जीएसटीआर-1 दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाने की मांग

जीएसटीएन की तकनीकी गड़बड़ी के कारण जीएसटीआर-1 दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाने की मांग

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 06:16 PM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 06:16 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) माल एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) ने प्रणाली में तकनीकी गड़बड़ियों पर केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) को एक रिपोर्ट भेजते हुए जीएसटी बिक्री रिटर्न या जीएसटीआर-1 दाखिल करने की तारीख बढ़ाने का अनुरोध किया है।

जीएसटीएन ने अपने आधिकारिक हैंडल जीएसटी टेक के जरिये सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “जीएसटी पोर्टल में अभी तकनीकी समस्याएं आ रही हैं और इसका रखरखाव किया जा रहा है। उम्मीद है कि दोपहर 12 बजे तक पोर्टल चालू हो जाएगा। सीबीआईसी को फाइलिंग तिथि आगे बढ़ाने पर विचार करने के लिए घटना रिपोर्ट भेजी जा रही है।”

जीएसटी नेटवर्क बृहस्पतिवार से तकनीकी गड़बड़ियों का सामना कर रहा है। करदाता जीएसटीआर-1 का सारांश तैयार करने और रिटर्न दाखिल नहीं कर पा रहे थे।

दिसंबर, 2024 महीने के लिए जीएसटीआर-1 दाखिल करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी, 2025 है।

भाषा अनुराग रमण

रमण