नई दिल्ली: GST council meeting, कोल्डड्रिंक, सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों और इन उत्पादों के उपभोक्ताओं के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। केंद्र सरकार टोबैको प्रोडक्ट्स और वेवरेज प्रोडक्ट्स पर जीएसटी (GST) बढ़ाने की तैयारी में है। जाहिर है कि सिगरेट का सेवन करने वाले लोगों और इस प्रकार के प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों की चिंता बढ़ जाएगी। इसका असर आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार में भी देखने को मिला।
GST council meeting, दरअसल, अधिकारियों की माने तो जीएसटी रेट्स को युक्तिसंगत बनाने पर गठित मंत्रियों के समूह ने वेवरेज, सिगरेट,तंबाकू और इससे जुड़े हानिकारक प्रोडक्ट्स पर मौजूदा जीएसटी दर 28 प्रतिशत को बढ़ाकर 35 प्रतिशत करने का फैसला लिया है। हालांकि 21 दिसंबर 2024 को जीएसटी काउंसिल की बैठक में भी इस विषय पर चर्चा की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी और इस दिन प्रपोजल को मंजूरी मिल सकती है।
अधिकारियों ने बताया कि, “तंबाकू और वेवरेज प्रोडक्ट्स के लिए 35% के स्पेशल रेट पर GoM ने सहमति जताई है। MoU 5%, 12%, 18% और 28% के बाद 35% का टैक्स स्लैब प्रस्तावित किया है।” कुल मिलाकर, दरों को तर्कसंगत बनाने पर GoM ने जीएसटी काउंसिल को 148 वस्तुओं के टैक्स दरों में बदलाव का प्रस्ताव दिया है। बता दें कि मौजूदा समय में किताब, दूध आदि जैसे जरूरी सामानों पर सबसे कम 5% जीएसटी लगता है, जबकि लग्जरी और गैर जरूरी समानों पर सबसे अधिक 28% का जीएसटी टैक्स देना पड़ता है, जिसमें कार, वाशिंग मशीन, सिगरेट, तंबाकू प्रोडक्ट्स जैसे कई चीजें शामिल हैं।
read more: Park Min-Jae’s death: 32 वर्षीय एक्टर का हार्ट अटैक से निधन, कम उम्र में हासिल की थी खासी पॉपुलैरिटी