(बरुण झा)
दावोस, 21 जनवरी (भाषा) पर्यावरण के लिए काम करने वाला अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन ग्रीनपीस ने मंगलवार को विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की यहां हो रही वार्षिक बैठक के आयोजन स्थल पर एक पोस्टर लगाकर अत्यंत धनवान लोगों पर कर लगाने का आह्वान किया।
डब्ल्यूईएफ के उद्घाटन समारोह के कुछ समय पहले सम्मेलन कक्ष के बाहर लगे एक पोस्टर में ग्रीनपीस ने यह मांग की। हरे रंग की टी-शर्ट पहने दो कार्यकर्ताओं ने पीले रंग के इस पोस्टर को पकड़ा हुआ था जिसपर काले अक्षरों में संदेश लिखा था।
इस पोस्टर पर लिखा था, ‘बेहद अमीर लोगों पर कर लगाओ। न्यायपूर्ण और हरित भविष्य के लिए धन जुटाओ।’
ग्रीनपीस इंटरनेशनल पर्यावरण संबंधी समस्याओं को उजागर करने के लिए अहिंसक रचनात्मक संघर्ष का रास्ता अख्तियार करता है। इसके कार्यकारी निदेशक मैड्स क्रिस्टेंसन भी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं।
इससे पहले सोमवार को ग्रीनपीस कार्यकर्ताओं ने स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित डब्ल्यूईएफ सम्मेलन में शामिल होने के लिए आने वाले प्रतिभागियों का लैगो हेलीपोर्ट पर आगमन रोक दिया था।
ग्रीनपीस ने एक बयान में कहा, ‘‘जिस तरह ग्रह जल रहा है और अमीर अधिक अमीर होते जा रहे हैं, असमानता और पर्यावरण विनाश के बीच संबंध को नकारा नहीं जा सकता है। सबसे अमीर एक प्रतिशत लोग दुनिया की 66 प्रतिशत आबादी से ज्यादा उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार हैं, जो अपने फायदे के लिए ग्रह को प्रदूषित कर रहे हैं और उसे लूट रहे हैं।’
ग्रीनपीस ने पृथ्वी को बचाने के लिए असमानता के मूल कारणों से निपटने का आह्वान करते हुए कहा, ‘एक हरित और समान दुनिया के लिए पर्याप्त धन है, लेकिन यह बस गलत लोगों के पास है। अब समय आ गया है कि प्रदूषण करने वाले अमीर अभिजात्य वर्ग इसका भुगतान करे।’
ग्रीनपीस ने कहा, ‘हम सरकारों से आग्रह करते हैं कि वे अब अत्यंत धनवान लोगों पर कर लगाएं और उस राशि का इस्तेमाल लोगों की मदद करने और ग्रह की रक्षा करने के लिए करें।’
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण