ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, 1,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, 1,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - December 24, 2024 / 03:50 PM IST,
    Updated On - December 24, 2024 / 03:50 PM IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये पूंजी जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेजों का मसौदा दाखिल किया है।

सोमवार को दाखिल किए गए दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये का नया निर्गम शामिल है। इसके अलावा मौजूदा शेयरधारक 18.9 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।

ओएफएस के तहत, प्रवर्तक ग्रीव्स कॉटन 5.1 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी और एक निवेशक अब्दुल लतीफ जमील ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस डीएमसीसी द्वारा 13.8 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे।

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक को इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड ‘एम्पीयर’ के लिए जाना जाता है और यह एक अलग ब्रांड नाम के तहत तिपहिया वाहन भी बनाती है।

कंपनी आईपीओ-पूर्व नियोजन के जरिये 200 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो नए निर्गम का आकार घट जाएगा।

आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल विभिन्न रणनीतिक पहल के लिए किया जाएगा, जिसमें बेंगलुरु प्रौद्योगिकी केंद्र में उत्पाद और प्रौद्योगिकी विकास के लिए 375.2 करोड़ रुपये, बैटरी असेंबली क्षमताओं को विकसित करने के लिए 82.9 करोड़ रुपये और बेस्टवे एजेंसीज प्राइवेट लिमिटेड की विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए 19.8 करोड़ रुपये का निवेश शामिल हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय