नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) औषधि क्षेत्र की कंपनी ग्रेन्यूल्स इंडिया का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ छह प्रतिशत घटकर 118 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 126 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
ग्रेन्यूल्स इंडिया ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2024-2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका परिचालन राजस्व घटकर 1,138 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,156 करोड़ रुपये था।
ग्रेन्यूल्स इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कृष्ण प्रसाद चिगुरुपति ने कहा कि कंपनी अपनी ‘तैयार डोज’ वाली दवाइयों के क्षेत्र में लगातार अच्छा लाभ कमा रही है।
उन्होंने कहा कि कंपनी अपने कार्यों में सुधार कर रही है ताकि दवाइयों की गुणवत्ता में सुधार हो।
भाषा योगेश प्रेम
प्रेम