ग्रामोफोन की छह से आठ महीनों में कर्मचारियों की संख्या दोगुनी करने की योजना

ग्रामोफोन की छह से आठ महीनों में कर्मचारियों की संख्या दोगुनी करने की योजना

  •  
  • Publish Date - February 7, 2022 / 06:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

मुंबई, सात फरवरी (भाष) कृषि प्रौद्योगिकी कंपनी ग्रामोफोन बढ़ती मांग के बल पर अगले छह से आठ महीनों में कर्मचारियों की संख्या दोगुनी करने की योजना बना रही है।

ग्रामोफोन ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कंपनी में मौजूदा कर्मचारियों की संख्या 450 से अधिक है। हम अगले छह से आठ महीनों में प्रौद्योगिकी, उत्पाद, संचालन और विपणन में 300 से अधिक पेशेवरों को जोड़ने की योजना बना रहे है।

ग्रामोफोन के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी तौसीफ खान ने कहा, ‘‘एक सफल पूरी तरह से कृषि प्रौद्योगिकी व्यवसाय के निर्माण के लिए तकनीक के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल के साथ-साथ डेटा विज्ञान की एक परत की आवश्यकता होती है।’’

उन्होंने कहा कि भारी मांग को देखते हुए कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं को देख रही है और हम अपनी तकनीक, उत्पाद और मार्केटिंग टीमों में शीर्ष प्रतिभाओं को नियुक्त करना चाहते हैं।

भाषा जतिन अजय

अजय