गोयल सोमवार को भारत स्टार्टअप ज्ञान पहुंच रजिस्ट्री पेश करेंगे

गोयल सोमवार को भारत स्टार्टअप ज्ञान पहुंच रजिस्ट्री पेश करेंगे

  •  
  • Publish Date - September 15, 2024 / 07:44 PM IST,
    Updated On - September 15, 2024 / 07:44 PM IST

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सोमवार को भारत स्टार्टअप ज्ञान पहुंच रजिस्ट्री (भास्कर) पहल का शुभारंभ करेंगे।

भास्कर एक केंद्रीय इकाई के रूप में काम करेगा, जहां स्टार्टअप, निवेशक, सेवा प्रदाता और सरकारी निकाय एक साथ आकर सहयोग करने, विचारों का आदान-प्रदान करने और विकास में तेजी लाने पर विचार करेंगे।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार यह स्टार्टअप, निवेशक, सलाहकार, सेवा प्रदाता और सरकारी निकायों सहित उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर प्रमुख हितधारकों के बीच सहयोग को भी बढ़ाएगा।

भास्कर का प्राथमिक लक्ष्य स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर हितधारकों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल रजिस्ट्री बनाना है।

मंच नेटवर्किंग और सहयोग जैसी कई प्रमुख विशेषताएं देगा।

बयान में कहा गया, ”भास्कर स्टार्टअप, निवेशकों, सलाहकारों और अन्य हितधारकों के बीच की खाई को पाटेगा, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में निर्बाध बातचीत संभव होगी।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय