नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को रियाद में ऊर्जा प्रबंधन और स्वचालन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी श्नाइडर इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर हर्वेक के साथ बैठक की। दोनों के बीच भारत में कंपनी की निवेश योजनाओं पर चर्चा हुई।
मंत्री दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने तथा व्यापार, निवेश तथा आर्थिक सहयोग के नए रास्ते तलाशने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए सऊदी अरब में हैं।
गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हमारे देश में मजबूत उपस्थिति के साथ ऊर्जा प्रबंधन और डिजिटल स्वचालन में विशेषज्ञता वाली वैश्विक कंपनी श्नाइडर इलेक्ट्रिक के सीईओ पीटर हर्वेक के साथ बैठक की। इस दौरान भारत में कंपनी की निवेश योजनाओं और देश में उपलब्ध प्रतिभाओं के उपयोग तथा दुनिया को उच्च तकनीक, टिकाऊ और ऊर्जा-कुशल समाधान प्रदान करने के लिए सरकार के समर्थन पर चर्चा हुई।’’
श्नाइडर इलेक्ट्रिक ने इस साल मार्च में कहा था कि वह भारत को घरेलू बिक्री के साथ-साथ निर्यात के लिए अपना विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए 2026 तक 3,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
इसके तहत कंपनी पूरे भारत में अपने विभिन्न उत्पादों और समाधानों के लिए विनिर्माण इकाइयां स्थापित करेगी। फिलहाल कंपनी के देश में 30 कारखाने हैं।
मंत्री ने वैश्विक निवेश कंपनी जनरल अटलांटिक के चेयरमैन और सीईओ विलियम ई फोर्ड के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की।
गोयल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बैठक के दौरान भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र, विशेष रूप से उपभोक्ता-केंद्रित स्वास्थ्य उद्यमों में सहयोग करने की कंपनी की क्षमता पर चर्चा हुई। इसके अलावा, हमने वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी) के साथ-साथ देश के अन्य क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने की संभावनाओं पर गौर किया।’’
भाषा रमण अजय
अजय