Govt Will Sale Tomato on 80 RS KG

अब सरकार बेचेगी टमाटर, 80 रुपए में मिलेगा एक किलो, राजधानी में खुलेंगे दुकान

अब सरकार बेचेगी टमाटर, 80 रुपए में मिलेगा एक किलो, राजधानी में खुलेंगे दुकान! Govt Will Sale Tomato on 80 RS KG

Edited By :  
Modified Date: July 16, 2023 / 12:40 PM IST
,
Published Date: July 16, 2023 12:28 pm IST

नयी दिल्ली: Govt Will Sale Tomato on 80 RS KG केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर और कुछ अन्य क्षेत्रों में रविवार से टमाटर 80 रुपये किलोग्राम के भाव पर बेचने की घोषणा की है। टमाटर की ऊंची कीमतों से आम लोगों को राहत देने के लिए पहले सरकार इसकी बिक्री 90 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कर रही थी।

Read More: भारी बारिश से मंदिर में घुसा पानी, एमपी का केदारनाथ हुआ जलमग्न, मनमोहक नजारा देखने पहुंच रहे सैलानी 

Govt Will Sale Tomato on 80 RS KG सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल वैन के जरिये रियायती 90 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी। शनिवार को कुछ अन्य शहरों में सरकार ने रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी।

Read More: AAP प्रदेश सह प्रभारी आज निकालेंगे बदलाव यात्रा, बोले- छत्तीसगढ़ में बनेगी केजरीवाल की सरकार 

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘सरकार के हस्तक्षेप के बाद टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई है। सरकार ने देश में कई स्थानों पर 90 रुपये की रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी।’’

Read More: MG Motors ने लॉन्च की शानदार इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में 461Km की ड्राइविंग रेंज के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

बयान में कहा गया है कि देश में 500 से अधिक स्थानों से मिली सूचनाओं के आधार पर सरकार ने स्थिति का आकलन किया है। अब सरकार ने रविवार 16 जुलाई से 80 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर टमाटर की बिक्री करने का फैसला किया है।

Read More: Sorry Boss…प्रशासन के पास फंड नहीं! जिसने जनहित के लिए दान कर दी करोड़ों की जमीन उसी के लिए सरकारी खजाने में नहीं हैं पैसे

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers