नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवर को स्टार्टअप को हरसंभव समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा कि घरेलू निवेशक भी अब इन उद्यमों में निवेश की क्षमता और मूल्य को समझ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अनुमान के मुताबिक, भारतीय स्टार्टअप ने पिछले नौ साल में लगभग 13 लाख करोड़ रुपये यानी करीब 150 अरब डॉलर का वित्तपोषण हासिल किया है।
गोयल ने यहां स्टार्टअप इंडिया के नौ साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि स्टार्टअप को हर साल औसतन 15 अरब डॉलर का कोष मिल रहा है और यह 22-25 डॉलर तक जा सकता है।
गायल ने कहा ‘‘मैं आपसे वादा करता हूं कि हमें घरेलू निवेशकों से भी बहुत अच्छा समर्थन मिलने वाला है। घरेलू उद्योग तेजी से स्टार्टअप इंडिया दृष्टिकोण के साथ खुद को जोड़ रहे हैं और युवा भारत की क्षमताओं को बखूबी समझ रहे हैं…।’’
इस अवसर पर गोयल ने प्रभाव (दूरदर्शी स्टार्टअप की प्रगति के लिए मजबूत भारत को और सशक्त बनाने) पुस्तिका जारी की।
भाषा रमण अजय
अजय