नयी दिल्ली: सरकार रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) में 15 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। इस शेयर बिक्री पेशकश को व्यवस्थित ढंग से पूरा करने के लिये सरकार ने मर्चेंट बैंकर से आवेदन आमंत्रित किए हैं। निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर आवेदन मंगाए हैं।
अधिसूचना के मुताबिक, ‘‘सरकार की मंशा आरवीएनएल के चुकता पूंजी वाले शेयरों में अपनी 87.84 प्रतिशत शेयरधारिता में से 15 प्रतिशत हिस्से का विनिवेश करने की है। शेयरों की यह बिक्री शेयर बाजारों में बिक्री पेशकश के जरिये की जायेगी।’’
Read More: प्रदेश में आज 13 कोरोना मरीजों की मौत, 953 नए संक्रमितों की पुष्टि, 1325 मरीज हुए स्वस्थ
इसके प्रबंधन के लिए सरकार तीन मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति करेगी। मर्चेंट बैंकर को समय पर सरकार को परामर्श देने और बिक्री पेशकश के लिए प्रक्रियाएं तय करने की जिम्मेदारी उठानी होगी, ताकि सरकार को सबसे अच्छा रिटर्न मिले। इसके अलावा उसे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोडशो, बाजार सर्वेक्षण और निवेशकों के साथ बैठक करनी होगी।
Read More: कोविड-19 टीके के तीसरे चरण का परीक्षण, भारत बायोटेक 26 हजार स्वयंसेवियों पर करेगी ट्रायल
बीएसई पर आरवीएनएल का शेयर शुक्रवार को 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18.80 रुपये पर बंद हुआ। मौजूदा दर पर 15 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री से सरकारी खजाने में 580 करोड़ रुपये आएंगे।