सरकार बिक्री पेशकश से कोचीन शिपयार्ड में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी

सरकार बिक्री पेशकश से कोचीन शिपयार्ड में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी

  •  
  • Publish Date - October 15, 2024 / 07:30 PM IST,
    Updated On - October 15, 2024 / 07:30 PM IST

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह 1,540 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर कोचीन शिपयार्ड में पांच प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी। शेयर बिक्री 16 अक्टूबर से शुरू होगी।

निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘कोचीन शिपयार्ड लि. (सीएसएल) में बिक्री पेशकश गैर-खुदरा निवेशकों के लिए बुधवार को खुलेगी। खुदरा निवेशक और कर्मचारी बृहस्पतिवार 17 अक्टूबर को बोली लगा सकते हैं।’’

सरकार 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 65.77 लाख शेयरों का विनिवेश करेगी। ज्यादा बोली आने पर अतिरिक्त 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का विकल्प भी होगा।

कंपनी में 1,540 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के भाव पर पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री से सरकारी खजाने को लगभग 2,000 करोड़ रुपये मिलेंगे।

मंगलवार को कोचीन शिपयार्ड का शेयर 1,672 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस हिसाब से शेयर बिक्री का भाव करीब आठ प्रतिशत कम है।

सरकार के पास कोचीन शिपयार्ड में फिलहाल 72.86 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम