ग्रोक को लेकर एक्स के संपर्क में सरकार, अपशब्दों के इस्तेमाल की होगी जांच

ग्रोक को लेकर एक्स के संपर्क में सरकार, अपशब्दों के इस्तेमाल की होगी जांच

  •  
  • Publish Date - March 19, 2025 / 09:52 PM IST,
    Updated On - March 19, 2025 / 09:52 PM IST

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के एआई चैटबॉट ‘ग्रोक’ की तरफ से दिए जाने वाले जवाबों में हिंदी अपशब्दों का भी इस्तेमाल करने की घटना की सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय जांच करेगा। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय ग्रोक के स्तर पर अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के संपर्क में है।

सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय इस मामले और उन कारकों की जांच करेगा जिनकी वजह से चैटबॉट ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया।

सूत्रों ने कहा, ‘‘हम संपर्क में हैं, हम उनसे (एक्स) बात कर रहे हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है और क्या मुद्दे हैं। वे हमसे संवाद कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि आईटी मंत्रालय इस मामले की जांच भी कर रहा है।

एलन मस्क के स्वामित्व वाले मंच एक्स पर पेश होने के बाद शक्तिशाली एआई चैटबॉट ग्रोक ने हाल ही में अपने तीखे अंदाज से चौंका दिया। इसने उपयोगकर्ताओं के उकसाए जाने पर हिंदी में अपशब्दों से भरी भाषा का भी इस्तेमाल किया।

इसकी बेलौस प्रतिक्रियाओं ने उपयोगकर्ताओं को भ्रमित कर दिया और सोशल मीडिया पर एआई के भविष्य को लेकर नई बहस शुरू हो गई।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय