नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) सरकार ने एक अप्रैल से देसी चना (बंगाल ग्राम) पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगा दिया है।
सरकार ने घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए पिछले साल मई में चने के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दी थी। यह शुल्क छूट 31 मार्च 2025 तक लागू थी।
वित्त मंत्रालय की ओर से 27 मार्च को जारी अधिसूचना के अनुसार एक अप्रैल से देसी चना के आयात पर 10 प्रतिशत शुल्क लगेगा।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2024-25 में चना उत्पादन 1.15 करोड़ टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष 1.1 करोड़ टन था।
भाषा निहारिका
निहारिका