सरकार अगले 2-3 माह में नयी सहकारिता नीति की घोषणा करेगी : सचिव

सरकार अगले 2-3 माह में नयी सहकारिता नीति की घोषणा करेगी : सचिव

  •  
  • Publish Date - September 9, 2024 / 08:08 PM IST,
    Updated On - September 9, 2024 / 08:08 PM IST

नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) सहकारिता मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कहा कि नई राष्ट्रीय सहकारिता नीति लगभग तैयार है और अगले 2-3 महीनों में इसकी घोषणा की जाएगी।

सहकारिता सचिव आशीष कुमार भूटानी ने एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम नई राष्ट्रीय सहकारिता नीति को अंतिम रूप देने के अंतिम चरण में हैं। नीति की घोषणा अगले 2-3 महीनों में की जाएगी।’’

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु की अध्यक्षता वाली 47 सदस्यीय समिति ने अंशधारकों के साथ परामर्श के बाद नीति का मसौदा तैयार किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘अब नीति को अंतिम रूप देने के लिए आगे की चर्चा की जा रही है।’’

सचिव ने यह भी बताया कि अगले साल फरवरी तक लगभग 65,000 कार्यात्मक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पीएसीएस) को कम्प्यूटरीकृत कर दिया जाएगा।

नई राष्ट्रीय सहकारिता नीति का उद्देश्य ‘सहकार से समृद्धि’ के सपने को साकार करना, सहकारिता आधारित आर्थिक विकास मॉडल को बढ़ावा देना, देश में सहकारी आंदोलन को मजबूत करना और जमीनी स्तर तक इसकी पहुंच को गहरा करना है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय