हवाई अड्डों की संख्या 2047 तक बढ़ाकर 350 करने की योजना: नागर विमानन मंत्री

हवाई अड्डों की संख्या 2047 तक बढ़ाकर 350 करने की योजना: नागर विमानन मंत्री

  •  
  • Publish Date - September 27, 2024 / 06:59 PM IST,
    Updated On - September 27, 2024 / 06:59 PM IST

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने शुक्रवार को कहा कि सरकार 2047 तक देश में हवाई अड्डों की संख्या बढ़ाकर 350 करने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।

नायडू ने विश्व पर्यटन दिवस पर यहां विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि उनका मंत्रालय ज्यादा से ज्यादा ऐसे स्थानों को जोड़ने पर काम कर रहा है जो आवागमन के साधनों की पहुंच से दूर हैं और अज्ञात स्थलों के नजदीक हैं।

नायडू ने घरेलू संपर्क को बढ़ावा देने और विदेशी पर्यटकों के स्वागत के लिए हवाई अड्डों पर बेहतर सुविधाएं और गर्मजोशी भरा आतिथ्य प्रदान करने के सरकार के दृष्टिकोण की बात कही। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डों का ‘देश के प्रवेश द्वार’ होना इसकी वजह है।

पर्यटन मंत्रालय के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “आज हमारे पास 157 हवाई अड्डे हैं। …लेकिन अगले 20-25 वर्षों में जब हम 2047 में वास्तविक ‘विकसित भारत’ देखेंगे, तब हम हवाई अड्डों की संख्या को बढ़ाकर 350 करना चाहते हैं।”

उन्होंने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा ‘चलो इंडिया’ अभियान के तहत आने वाले समय में एक लाख विदेशी पर्यटकों को वीजा शुल्क से छूट दिए जाने की घोषणा के लिए पर्यटन मंत्रालय को बधाई दी।

नायडू ने कहा, “साल 2014 में भारत में 4.6 करोड़ यात्री आए, और हवाई अड्डों की संख्या 74 से बढ़ाकर 157 हो जाने के बाद आज हम देश में लगभग सात करोड़ लोगों को आते हुए देख रहे हैं। इनमें से 35 प्रतिशत से अधिक लोग केवल छुट्टियों और मनोरंजन के लिए भारत आ रहे हैं।”

उन्होंने हवाई यात्रा को आम आदमी के करीब लाने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार की ‘उड़ान’ योजना की सराहना की।

भाषा अनुराग रमण

रमण प्रेम

प्रेम