सरकार सीधे किसानों से उत्पाद बिकवाने की योजना बना रही, बिचौलियों की भूमिका हो जाएगी सीमित: चौहान
सरकार सीधे किसानों से उत्पाद बिकवाने की योजना बना रही, बिचौलियों की भूमिका हो जाएगी सीमित: चौहान
(फाइल फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि सरकार किसानों को अपनी उपज सीधे उपभोक्ताओं को बेचने की अनुमति देने के लिए एक मॉडल पर काम कर रही है, जिससे बिचौलियों की भूमिका कम हो जाएगी।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पूसा परिसर में गणतंत्र दिवस परेड के बाद लगभग 400 किसानों के साथ बातचीत करते हुए चौहान ने इस बात पर जोर दिया कि ‘खेत से उपभोक्ता तक’ मॉडल से किसानों को अधिकतम लाभ मिलने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा, “कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान इसकी आत्मा हैं। किसानों के बिना भारत समृद्ध नहीं हो सकता। हालांकि, कृषि राज्य का विषय है, लेकिन केंद्र सरकार किसानों को व्यापक सहायता प्रदान करेगी।”
चौहान ने कहा, “भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में कृषि क्षेत्र और किसानों का योगदान अहम भूमिका निभाएगा। केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी आपका सहयोग करेंगी।”
उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसलों की खरीद, प्रौद्योगिकी आधारित समाधानों को बढ़ावा देने, कृषि विज्ञान केंद्रों को मजबूत करने, प्राकृतिक खेती और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने सहित चल रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।
मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को सशक्त बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
यह बातचीत एक कार्यक्रम का हिस्सा थी, जिसमें 400 प्रगतिशील किसानों और योजना लाभार्थियों को उनके जीवनसाथियों के साथ कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था।
भाषा अनुराग
अनुराग

Facebook



