दिवाली से पहले पेंशनधारकों की महंगाई राहत के लिए अतिरिक्त किस्त जारी करने का आदेश

दिवाली से पहले पेंशनधारकों की महंगाई राहत के लिए अतिरिक्त किस्त जारी करने का आदेश

  •  
  • Publish Date - October 30, 2024 / 10:07 PM IST,
    Updated On - October 30, 2024 / 10:07 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले बुधवार को पेंशनधारकों के लिये महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त देने का आदेश जारी किया।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16 अक्टूबर को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनधारकों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) की अतिरिक्त किस्त की मंजूरी दी थी। यह वृद्धि एक जुलाई, 2024 से की गयी थी।

कार्मिक मंत्रालय ने बयान में कहा कि पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने केंद्र सरकार के सभी पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनधारकों के लिए 30 अक्टूबर, 2024 को एक आदेश जारी किया है।

बयान के अनुसार, अब पारिवारिक पेंशनधारकों सहित केंद्र सरकार के पेंशनधारक महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की उच्च राशि प्राप्त करने के हकदार हैं। इसके तहत वे अपनी मूल पेंशन/पारिवारिक पेंशन के 50 प्रतिशत की जगह 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत प्राप्त करेंगे।

यह वृद्धि एक जुलाई से प्रभावी होगी। यानी पेंशनधारकों को पिछले चार महीनों के बढ़े हुए भत्ते के कारण बकाया राशि मिलेगी।

भाषा रमण अजय

अजय