नई दिल्ली: 7th pay commission Date सरकारी कर्मचारियों का इंतजार आखिरकर दिवाली से पहले खत्म हो ही गया। केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। सरकार की ओर से लिए गए फैसले के बाद अब बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई से भुगतान किया जाएगा। बता दें कि मोदी सरकार ने 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है, जिसके बाद से अब 46 प्रतिशत की दर से DA का भुगतान किया जाएगा।
7th pay commission Date दरअसल, हाइक के बाद पेंशनर्स और कर्मचारियों का राहत भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो चुका है। हाल ही में केंद्र सरकार के विभाग की ओर से एक मेमोरेडम जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि कौन से पेंशनर्स को महंगाई राहत बढ़ोतरी का लाभ दिया जाएगा और बढ़ा हुआ महंगाई राहत कब मिलेगा?
Read More: Earthquake in Haryana: एक बार फिर भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर पैमाने पर इतनी रही तीव्रता…
DoPPW के मुताबिक, सिविलियन सेंट्रल गर्वरमेंट के पेंशनर्स या फैमिली पेंशनर्स, डिफेंस सेक्टर के आर्म फोर्स्ड के पेंशनर और सिविलियन पेंशनर, ऑल इंडिया सर्विस पेंशनर्स, रेलवे के पेंशनर, प्रोविजन पेंशन पाने वाले पेंशनर और बर्मा से आए कुछ पेंशनर को DR में बढ़ोतरी मिलेगी। इसके अलावा, न्याय विभाग के आदेश के बाद रिटायर सुप्रीम कोर्ट के जज को भी बढे हुए DR बेनिफिट मिल सकता है।
केंद्र सरकार ने पेंशनर्स के लिए 4 फीसदी DR में इजाफा किया है। अगर पेंशनर्स का बेसिक पेंशन 40 हजार रुपए है तो 42 फीसदी DR के हिसाब से महंगाई राहत 16 हजार रुपए से ज्यादा होगी। वहीं नई बढ़ोतरी के बाद बेसिक पेंशन में महंगाई राहत 18 हजार रुपए से ज्यादा का होगा। इसका मतलब है कि पेंशनर्स को 1 हजार रुपए से ज्यादा हर महीने पेंशन मिलेगी।
देश की एक नामी मीडिया संस्थान के मुताबिक, सरकार की ओर से कहा गया है कि पेंशनर्स को बैंक जल्द से जल्द पेंशन जारी करें। इसके लिए किसी निर्देश का इंतजार करने की जरुरत नहीं है यानी सरकार के ऐलान के बाद किसी भी वक्त लोगों के अकाउंट में बढ़ा हुआ पैसा आ सकता है।
Tomato price today: 14 से 20 रुपये किलो तक कम…
14 hours agoसीतारमण ने मध्यम वर्ग के लिए राहत मांगने वाले एक्स…
15 hours agoकिताब: भारत में जीई को लाने की राजीव गांधी की…
16 hours ago