रांचीः 7th Pay Commission Salary प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने कर्मचारियों के मानदेय में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। सरकारी कर्मचारियों के बढ़े हुए वेतनमान का लाभ जनवरी माह से ही मिलने लगेगा। सरकार के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने जिला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। बता दें कि ये आदेश सिर्फ सहायक शिक्षकों के लिए जारी किया गया है।
7th Pay Commission Salary मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए सहायक शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी करने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि सहायक शिक्षकों के प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच नहीं हो पाई थी, जिसके चलते मानदेय में बढ़ोतरी की प्रक्रिया रूकी हुई थी। लेकिन अब अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा संतोषप्रद सेवा प्रदान की संपुष्टि करा ली गई है। वहीं, प्रकृया पूरी होने के बाद मानदेय में बढ़ोतरी को हरी झंडी मिल गई है।
Read More: Gwalior Dog Bite News: कुत्तों का आतंक जारी, 24 घंटे में 493 लोग हुए डॉग बाइट का शिकार
शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी होने के बाद अब जनवरी माह से ही सहायक शिक्षकों को 4 प्रतिशत बढ़े हुई सैलरी का लाभ मिलने लगेगा। यानि इसी महीने से ही खाते में बढ़ी हुई रकम मिलने लगेगी। बता दें कि जनवरी 2023 से चार फीसदी मानदेय में बढ़ोतरी की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसमें करीब पांच हजार पारा शिक्षक को इसका अब तक लाभ नहीं मिल सका है। नगर निगम में पारा शिक्षकों के अनुशासनिक प्राधिकार नहीं होने की वजह से यह समस्या आई है।